Maha Mritunjay Jaap
महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान क्यों किया जाता है ?
भगवान महामृत्युंजय अनुष्ठान व मंत्र का जाप अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति दिलाता है। उक्त अनुष्ठान व इस मंत्र के जाप के प्रभाव से कोई भी अति गंभीर रोग भी शीघ्रता से ठीक हो जाता है। स्नान करते समय इस मंत्र को बोलने से आरोग्यता प्राप्त होती है। इस मंत्र का जाप अत्यंत लाभप्रद होता है ।
महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान करने के विशेष लाभ ?
समस्त विघ्न बाधाओं के निवारण व उपद्रव की शांति के लिए महामृत्युंजय अनुष्ठान करना विशेष लाभदायक होता है।
रोग की शांति हेतु भी यह अनुष्ठान करना चाहिए।
महामृत्युंजय जाप अनुष्ठानके लिए श्रेष्ठ स्थान ?
यह अनुष्ठान यजमान के गृह पर ,किसी शिवालय में या भगवान महाकालेश्वर की पुण्य नगरी में किया जा सकता है।
पूजन हेतु संपर्क करें--
वैदिक आचार्य डॉ.राम नागर उज्जैन
मोबाईल नम्बर --- 9425380557
Gmail----- panditramujjain@gmail.com